वेलिंग्टन, 21 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने जारी टूर्नामेंट में कई उतार-चढ़ाव देखे और आने वाले दिनों में कैरेबियाई टीम को बेहतर बनने के लिए अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।
होल्डर ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका के दौरे और फिर विश्व कप में हमारा प्रदर्शन ऊपर-नीचे होता रहा। इसलिए मुझे लगता है कि अब इसमें सुधार लाने का समय आ गया है। हमें अपने प्रदर्शन में और निरंतरता लाने की जरूरत है।”
टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की फिटनेस और रन लेने के दौरान उन्हें हो रही परेशानी पर होल्डर ने कहा, “गेल पिछले कुछ दिनों से फिट नहीं हैं और वह उतने फुर्तीले भी कभी नहीं रहे। यही गेल हैं। हम चाहते थे कि वह मैदान में आकर आक्रामक खेलें और उन्होंने जैसा खेला इसका श्रेय उन्हें ही जाता है।”
कैरेबियाई टीम को अब टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाना है। होल्डर ने हालांकि कहा कि पूरी टीम चार महीने से अधिक समय से दौरे पर है और ऐसे में अभी खिलाड़ी स्वदेश लौटकर कुछ दिन अपने परिवार के साथ बिताएंगे। इसके बाद इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू होगी।
इसी दौरान पूर्व कैरेबियाई हरफनमौला खिलाड़ी फिल सिमंस भी वेस्टइंडीज के नए कोच के तौर पर टीम से जुड़ेंगे। होल्डर ने कहा कि वह फिल के साथ पहली बार काम करेंगे और इसे लेकर वह उत्साहित हैं।