सिडनी, 21 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल में मौजूदा चैम्पियन भारत के साथ सिडनी में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को देखते हुए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बयानों के जरिए भारतीय टीम पर मानसिक दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
इस कड़ी में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हाजेलवुड ने शनिवार को कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम हाल में भारत के खिलाफ श्रृंखला में अपराजित रही थी और इस लिहाज से सह-मेजबान टीम का पलड़ा भारी है।
गौरतलब है कि भारत को विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला में भी भारतीय टीम कोई मैच नहीं जीत पाई थी।
साथ ही आस्ट्रेलिया ने विश्व कप से पहले अभ्यास मैच में भी आठ फरवरी को एडिलेड में भारत को 106 रनों से हराया था।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की वेबसाइट के अनुसार हाजेलवुड ने कहा, “हमने हाल में भारत के खिलाफ कई मैच खेले हैं और मैं कह सकता हूं कि पलड़ा हमारा भारी है।”
उल्लेखनीय है कि हाजेलवुड पाकिस्तान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चार विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच चुने गए। हाजेलवुड ने उम्मीद जताई कि चयनकर्ता सेमीफाइनल के लिए टीम चुनने से पूर्व उनके इस प्रदर्शन पर जरूर गौर करेंगे।
हाजेलवुड के अनुसार, “मुझे लगता है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। कई बार हालांकि हालात हमें पता नहीं होते। सिडनी में हो सकता है कि पिच सूखी हो और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार हो।”
माना जा रहा है कि सेमीफाइनल में आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज जेवियर डोहार्टी को मौका दिया जा सकता है।