नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शनिवार को राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि वे खेल आचार संहिता को अपने यहां लागू कर खेल में पारदर्शिता तथा जवाबदेही लाने में केंद्र की मदद करें।
सोनोवाल ने कहा कि मंत्रालय ने खेलों को विवाद और भ्रष्टाचार से दूर रखने के लिए कई कदम उठाए हैं और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों को इन्हें अपने यहां लागू करना चाहिए।
सोनोवाल ने साथ ही यह भी बताया कि खेल मंत्रालय इस समय एक विधेयक पर काम कर रहा है ताकि खेलों को धोखेबाजी और भ्रष्टाचार से दूर रखा जा सके।
सोनोवाल ने यह बातें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवा मामलों और खेल मंत्रियों के सम्मेलन के समापन सत्र में कहीं।