रियो डी जनेरियो, 21 मार्च (आईएएनएस)। ब्राजील के पूर्व फुटबाल दिग्गज पेले ने फीफा के मौजूदा अध्यक्ष जोसेफ ब्लाटर के प्रति अध्यक्ष पद के अगले कार्यकाल के लिए खड़े होने पर अपना समर्थन व्यक्त किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 79 वर्षीय ब्लाटर 29 मई को होने वाले फीफा के चुनाव में लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश करेंगे। फीफा के अध्यक्ष पद का कार्यकार चार साल तक होता है।
पेले ने शुक्रवार को कहा, “मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं ब्लाटर का समर्थन करता हूं। उनके पास ज्यादा अनुभव है और वह इस पद पर लंबे समय से बने हुए हैं। यह जरूर है कि कई बार जिंदगी में बदलाव की जरूरत होती है, लेकिन ब्लाटर अब भी अच्छा काम कर सकते हैं।”
फीफा के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में ब्लाटर को डच फुटबाल संघ के अध्यक्ष माइकल वान प्राग, पुर्तगाल के पूर्व फॉरवर्ड खिलाड़ी लुइस फिगो और जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल-हुसैन से चुनौती मिलने वाली है।
पेले के अनुसार ब्लाटर ने 17 साल के अपने कार्यकाल में अच्छा कार्य किया और शानदार विरासत तैयार की है।
पेले ने कहा, “लोगों को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि कई सालों तक फुटबाल में दो या तीन टीमों का प्रभुत्व था। अब हालांकि परिस्थिति बदल चुकी है और एशिया तथा अफ्रीका से अच्छी टीमें सामने आ रही हैं।”