शिमला, 21 मार्च (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में नौ दिनों के चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत पर शनिवार को मंदिरों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे।
एक अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर जिले के नैनादेवी मंदिर, उना जिले के चिंतपुरनी मंदिर और कांगड़ा जिले के ज्वालाजी एवं ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में भक्तों की बड़ी भीड़ देखी जा रही है।
ब्रजेश्वरी देवी मंदिर के अधिकारी पवन बडयाल ने आईएएनएस को बताया, “नौ दिनों के पर्व के दौरान हर रोज 15,000 से 20,000 श्रद्धालु मंदिर के दर्शन को आते हैं।”
चैत्र नवरात्र का समापन 28 मार्च को रामनवमी के पर्व के साथ होगा।
बडयाल ने कहा कि नवरात्र के आखिरी दो दिनों में मंदिर श्रद्धालुओं के लिए तड़के 2.30 बजे से खुला रहेगा, जबकि सामान्य दिनों में मंदिर के खुलने का समय तड़के चार बजे से रात्रि 10 बजे तक है।
चैत्र नवरात्र के दौरान श्रद्धालु ब्रजेश्वरी देवी, नैना देवी, चिंतपुरनी और ज्वालाजी मंदिरों का लाइव दर्शन भी देख सकेंगे और उनके लिए ऑनलाइन पूजा-अर्चना की सुविधा भी उपलब्ध होगी।