Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » तापमान बढ़ने से स्वाइन फ्लू का वायरस होगा खत्म : डीसूजा

तापमान बढ़ने से स्वाइन फ्लू का वायरस होगा खत्म : डीसूजा

पणजी, 21 मार्च (आईएएनएस)। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री फ्रांसिस डीसूजा ने कहा कि गर्मियों के आगमन के साथ जैसे जैसे तापमान बढ़ेगा, वैसे वैसे स्वाइन फ्लू का वायरस अपने आप खत्म होता जाएगा और स्थिति नियंत्रण में होगी।

डीसूजा शुक्रवार को राज्य सचिवालय में एक किताब के लोकार्पण पर मौजूद थे, जहां उन्होंने आईएएनएस को बताया कि एच1एन1 से संक्रमित उन मरीजों की मृत्यु हो गई, जिन्हें मधुमेह या अन्य बीमारियां पहले से थीं और निजी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए पर्याप्त तोड़ नहीं था।

मंत्री ने कहा, “स्वाइन फ्लू का इलाज संभव है। जैसे-जैसे तापमान बढ़ेगा, वायरस खत्म होते जाएंगे.. हमारे पास उपचार मौजूद है। हमने मरीजों के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में पहले से जगह तैयार रखी है।”

तापमान बढ़ने से स्वाइन फ्लू का वायरस होगा खत्म : डीसूजा Reviewed by on . पणजी, 21 मार्च (आईएएनएस)। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री फ्रांसिस डीसूजा ने कहा कि गर्मियों के आगमन के साथ जैसे जैसे तापमान बढ़ेगा, वैसे वैसे स्वाइन फ्लू का वायरस अपन पणजी, 21 मार्च (आईएएनएस)। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री फ्रांसिस डीसूजा ने कहा कि गर्मियों के आगमन के साथ जैसे जैसे तापमान बढ़ेगा, वैसे वैसे स्वाइन फ्लू का वायरस अपन Rating:
scroll to top