लंदन, 21 मार्च (आईएएनएस)। मलेरिया की रोकथाम की दिशा में शोधकर्ताओं को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने इस बात की खोज की है कि मलेरिया फैलाने वाली गर्भवती मादा एनोफ्लिज मच्छर एक रसायन सेडरॉल से निकलने वाली गंध ओर आकर्षित होती हैं।
यह खोज मच्छरों को आकर्षित कर उनका खात्मा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के परियोजना प्रमुख अलरिक फिलिंगर ने कहा, “हमारे अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि गर्भवती एनोफ्लिज गैंबी मच्छर सेडरॉल से निकलने वाली गंध की ओर आकर्षित होती हैं।”
शोधकर्ताओं ने एनोफ्लिज मच्छर के जीवन चक्र का अध्ययन किया।
उन्होंने पाया कि सामान्य पानी की तुलना में सेडरॉल युक्त पानी में एनोफ्लिज गैंबी मच्छर दोगुनी संख्या में अंडे देने पहुंचती हैं।
इस बात से उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि सेडरॉल की गंध से वह आकर्षित होती हैं और इसी कारण से वह सेडरॉल युक्त पानी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में अंडे देने पहुंचती हैं।
यह शोध पत्रिका ‘मलेरिया’ में प्रकाशित हुआ है।