मेक्सिको सिटी, 21 मार्च (आईएएनएस)। मेक्सिको के जैलिसको राज्य में पुलिस और आपराधिक गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में 10 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि संघीय पुलिस के गेंडारमेरी विभाग के पांच सदस्यों, कार्टेल विभाग के तीन सदस्यों और दो आम नागरिकों की इस मुठभेड़ में मौत हो गई।
गेंडारमेरी के आठ अन्य सदस्य इस मुठभेड़ में घायल भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, गुरुवार रात सात वाहनों पर गश्ती करने निकली पुलिस पर ओकोटलैंड में हमलावरों ने रात 9.15 बजे के लगभग हमला किया था।
बयान में कहा गया, “पुलिस का गश्ती काफिले पर सड़क किनारे खड़े एक वाहन में से एक व्यक्ति ने रायफल से हमला किया, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।”
इसके बाद कुछ और हथियारबंद लोग 10 वाहनों में सवार होकर वहां पहुंचे और दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं।
कुछ देर की गोलीबारी के बाद अपराधी अपने वाहनों में भाग निकले थे। पुलिस ने घटनास्थल से सात रायफल, चार ग्रैनेड और पांच वाहन जब्त किए हैं।
घटना की जांच अटॉर्नी जनरल के कार्यालय को सौंपी गई है।