Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » भारत की क्षमता और कमजोरी का मूल्यांकन करेंगे : क्लार्क

भारत की क्षमता और कमजोरी का मूल्यांकन करेंगे : क्लार्क

एडिलेड, 20 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को मिली शानदार जीत के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि उनकी टीम को अब भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के लिए विशेष तैयारी की जरूरत होगी।

क्लार्क के अनुसार सेमीफाइनल मुकाबले से पूर्व आस्ट्रेलिया को भारतीय टीम की क्षमताओं और कमजोरी का मूल्यांकन करना होगा।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 26 मार्च को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर खेला जाना है।

क्लार्क ने पाकिस्तान पर मिली जीत के बाद प्रेस वार्ता में कहा, “निश्चित तौर पर भारतीय टीम पाकिस्तान से बिल्कुल अलग है। दोनों की क्षमताएं और कमजोरियां अलग हैं। हमें उनका मूल्यांकन करना होगा।”

क्लार्क के अनुसार भारतीय टीम इस समय शानदार क्रिकेट खेल रही है और उन्हें मालूम था कि विश्व कप में भारतीय टीम कठिन प्रतिद्वंद्वी साबित होगी।

क्लार्क ने कहा, “भारतीय टीम आस्ट्रेलिया नें लंबा समय गुजार चुकी है और यहां के हालात से अच्छी तरह वाकिफ है। गुरुवार को होने वाला मुकाबला निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।”

यह पूछे जाने पर कि क्या सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज की कमी खलेगी, क्लार्क ने कहा कि वह टीम में मौजूद स्पिन गेंदबाजों से संतुष्ट हैं।

क्लार्क के अनुसार, “हमने जेवियर डोहर्टी को क्वार्टर फाइनल के लिए टीम में शामिल नहीं किया लेकिन वह आस्ट्रेलिया के अच्छे स्पिनर हैं। साथ ही ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और जरूरत पड़ने पर मैं खुद गेंदबाजी कर सकता हूं। हमारे पास पर्याप्त विकल्प हैं।”

भारत की क्षमता और कमजोरी का मूल्यांकन करेंगे : क्लार्क Reviewed by on . एडिलेड, 20 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को मिली शानदार जीत के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि उनक एडिलेड, 20 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को मिली शानदार जीत के बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि उनक Rating:
scroll to top