वाशिंगटन, 20 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव कम करने के लिए अमेरिकी देशों के संगठन (ओएएस) को मध्यस्थ की जिम्मेदारी दी गई है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिकी महाद्वीप के विदेश मंत्रियों और प्रतिनिधियों ने दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव पर चर्चा के लिए गुरुवार को संगठन की स्थाई परिषद के एक सत्र में भाग लिया।
पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा वेनेजुएला को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के लिए खतरा घोषित करने वाले फरमान के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते अत्यधिक बिगड़ गए।
वेनेजुएला की विदेश मंत्री डेल्सी रॉड्रीगेज ने इस फरमान को अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन और देश की संप्रभुता के खिलाफ बताते हुए चेतावनी दी।
गौरतलब है कि ओबामा के इस फरमान में वेनेजुएला के सात अधिकारियों पर अतिरिक्त पाबंदियां लगा दी गई थी।
डेल्सी ने कहा, “इतिहास गवाह है कि इस तरह से फरमान सैन्य हस्तक्षेप की ओर बढ़े हैं। वहीं, प्रमुख ताकतें विश्व के सबसे बड़े पेट्रोलियम भंडारों पर अधिकार जमाने का भी प्रयास कर रही हैं।”
इस दौरान, ओएएस के अंतरिम स्थाई प्रतिनिधि माइकल फिट्जपैट्रिक ने अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में सैन्य हस्तक्षेप किए जाने की तैयारियों से साफ इंकार किया।
ओएएस के महासचिव जोस मिगुएल इनसल्जा ने कहा कि एक देश को दूसरे देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताना सामान्य बात नहीं है। उन्होंने अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव के अप्रत्याशित परिणाम हो सकने की भी चेतावनी दी।
इनसल्जा ने ओएएस से दोनों देशों के बीच बातचीत को आगे बढ़ाने और समझौते की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की।