Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » नकल की तस्वीरें वास्तविकता नहीं दिखाती : नीतीश

नकल की तस्वीरें वास्तविकता नहीं दिखाती : नीतीश

पटना, 20 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में बड़े पैमाने पर चोरी व नकल को प्रदर्शित करने वाली मीडिया में आई तस्वीरें बिहार की असलियत को नहीं दर्शाती हैं।

पटना, 20 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में बड़े पैमाने पर चोरी व नकल को प्रदर्शित करने वाली मीडिया में आई तस्वीरें बिहार की असलियत को नहीं दर्शाती हैं।

नीतीश ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है, “तस्वीरें पूरे बिहार की कहानी नहीं दर्शाती।”

उन्होंने कहा, “बिहार के छात्र मेधावी हैं और देश में उन्होंने एक उदाहरण पेश किया है। एक छात्र जिंदगी में अपनी क्षमता से प्रगति करता है न कि प्रमाणपत्र के कारण।”

नीतीश कुमार ने कहा कि अधिकारियों को जिम्मेवार बनने के लिए कहा गया है ताकि परीक्षाओं में चोरी नहीं हो। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को चोरी नहीं करने की सलाह देने की अपील की।

नीतीश कुमार ने कहा, “मैं परीक्षा दे रहे छात्र को नकल करने में मदद के लिए जुटने वाले अभिभावकों, रिश्तेदारों और दोस्तों को कहना चाहूंगा कि आप छात्र के साथ ही साथ बिहार के भविष्य को तबाह कर रहे हैं।”

नकल की तस्वीरें वास्तविकता नहीं दिखाती : नीतीश Reviewed by on . पटना, 20 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में बड़े पैमाने पर चोरी व नकल को प्रदर्शित करने वाली मीडिया पटना, 20 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में बड़े पैमाने पर चोरी व नकल को प्रदर्शित करने वाली मीडिया Rating:
scroll to top