कोलकाता, 20 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फरक्का बैराज के गेटों को चरणबद्ध ढंग से बदलने के लिए पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। यह मांग बैराज के एक गेट के ढहने के बाद की गई है।
बैराज का गेट नंबर 49 इस सप्ताह 15 मार्च को बह गया, जिसके कारण पानी बैराज के नीचे बह रहा है।
भारत-बांग्लादेश सीमा से लगभग 17 किलोमीटर दूर मुर्शिदाबाद में गंगा नदी पर 1975 में इस बैराज का निर्माण किया गया था।
प्रदेश के सिंचाई मंत्री राजीब बनर्जी ने आईएएनएस से कहा, “बैराज के कुल 109 गेटों को बदलने के लिए हम केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इनमें से अधिकांश क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिन्हें बदलने की जरूरत है।”
मंत्री ने कहा, “अब तक केवल 22 गेटों को बदला गया है। इसलिए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा है कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें।”
उन्होंने कहा, “पत्र में मुख्यमंत्री ने गेटों को चरणबद्ध तरीके से बदलने की केंद्र से अपील की है। गेट नंबर 49 के टूटने से पानी बांग्लादेश की तरफ बह रहा है। अगर और गेट टूटे, तो स्थिति और बिगड़ सकती है।”