Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » जम्मू में आतंकवादी हमला, पुलिसकर्मी सहित 2 की जान गई (लीड-2)

जम्मू में आतंकवादी हमला, पुलिसकर्मी सहित 2 की जान गई (लीड-2)

जम्मू, 20 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में आतंकवादियों ने शुक्रवार सुबह एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य नागरिक की जान चली गई। घटना में 10 अन्य घायल हुए हैं।

हमले के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने कठुआ जिले के राजबाग थाने में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी और फिर गोलीबारी शुरू की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए।

पुलिस महानिरीक्षक दानिश राणा ने संवाददाताओं को बताया कि तीन-चार आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और हथगोले दागे।

अधिकारियों ने बताया कि 17 सुरक्षाकर्मियों को तत्काल थाने से निकाला गया। आतंकवादी थाने के अंदर हैं। राणा ने कहा, “इमारत को पूरी तरह से घेर लिया गया है।”

उन्होंने बताया, “इमारत के अंदर कुछ और सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लेने के बाद आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा।”

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए सैन्य बलों, अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस के अतिरिक्त बल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

यह पुलिस स्टेशन जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाकिस्तान सीमा से करीब 15 किलोमीटर दूर है। घटना के बाद इस राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।

खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “हमलावरों ने संभवत: हाल ही में सीमा पार किया है। “

कठुआ जिले में इससे पहले 26 सितंबर, 2013 को हीरानगर पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई थी। बाद में आतंकवादी जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के एक शिविर में घुस गए थे।

जम्मू में आतंकवादी हमला, पुलिसकर्मी सहित 2 की जान गई (लीड-2) Reviewed by on . जम्मू, 20 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में आतंकवादियों ने शुक्रवार सुबह एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी जम्मू, 20 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में जम्मू क्षेत्र के कठुआ जिले में आतंकवादियों ने शुक्रवार सुबह एक पुलिस थाने पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी Rating:
scroll to top