Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विश्व कप : आस्ट्रेलिया के सामने 214 रनों का लक्ष्य

विश्व कप : आस्ट्रेलिया के सामने 214 रनों का लक्ष्य

एडिलेड, 20 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर शुक्रवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के सामने 214 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 45.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 213 रन बनाए। उसके लिए हारिस सोहैल ने 41, कप्तान मिस्बाह उल हक ने 34, शोएब मकसूद ने 29, उमर अकमल ने 20, शाहिद अफरीदी ने 23 और वहाब रियाज ने 16 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया की ओर से जोस हाजेलवुड ने तीन विकेट लिए जबकि ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क ने दो-दो सफलता हासिल की। मिशेल जानसन और जेम्स फॉल्कनर को एक-एक सफलता मिली।

विश्व कप : आस्ट्रेलिया के सामने 214 रनों का लक्ष्य Reviewed by on . एडिलेड, 20 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर शुक्रवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया क एडिलेड, 20 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर शुक्रवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया क Rating:
scroll to top