नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता के खिलाफ सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए स्कूली छात्र को गिरफ्तार क्यों किया गया? न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से चार सप्ताह के भीतर इसका जवाब मांगा।
न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर और न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन ने छात्र की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया।
वरिष्ठ वकील सोली सोराबजी ने यह मुद्दा उठाया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा इस मामले में छात्र के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66ए के तहत मामला दर्ज करने पर सवाल उठाया।
छात्र को हालांकि गुरुवार को जमानत दे दी गई।