रियो डी जेनेरियो, 20 मार्च (आईएएनएस)। रियो ओलम्पिक-2016 की आयोजन समिति ने इस साल 21 टेस्ट इवेंट आयोजित कराने की घोषणा की है। इनके जरिए अगले साल होने वाले ओलम्पिक खेलों की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अगले साल भी जनवरी से मई के बीच 23 टेस्ट इवेंट आयोजित किए जाएंगे। इस साल जुलाई से बॉलीबॉल मुकाबलों का आयोजन होगा और यह क्रम तीन चरणों में अगले साल मई तक चलेगा।
आयोजकों ने कहा है कि पहले चरण में इस साल जुलाई से अक्टूबर तक मुख्यत: आउटडोर खेलों से जुड़ा परीक्षण किया जाएगा। इनमें रोइंग, साइक्लिंग व घुड़सवारी प्रमुख हैं।
ओलम्पिक खेलों का आयोजन पांच अगस्त से 21 अगस्त के बीच होगा। पहली बार खेलों के महाकुंभ का आयोजन दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में हो रहा है।