वेलिंग्टन, 19 मार्च (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि उनकी टीम वेलिंग्टन रिजनल स्टेडियम में शनिवार को होने वाले विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हरा सकती है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक कीवी टीम के फार्म को देखते हुए क्रिकेट के पंडित पहले ही न्यूजीलैंड को विजेता घोषित कर चुके हैं लेकिन लारा इससे सहमत नहीं हैं।
लारा ने कहा, “मेरी देशभक्ति उफान पर है। मैं मानता हूं कि हमारी टीम वेलिंग्टन में जीत हासिल करेगी क्योंकि यह मेरी टीम है।”
पूल स्तर पर न्यूजीलैंड ने अपने सभी छह मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया है जबकि कैरेबियाई टीम को तीन मैचों में हार मिली। वह छह अंकों के साथ किसी तरह नेट रन रेट के आधार पर अंतिम-8 दौर में पहुंचने में सफल रही।
2007 विश्व कप के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले लारा ने कहा कि वेस्टइंडीज को जीत हासिल करने के लिए अपने शीर्ष स्तर पर का प्रदर्शन सुधारना होगा।
लारा ने कहा, “हमारे शुरुआती तीन बल्लेबाजों को अच्छा खेलना होगा। लेंडल सिमंस हमारे लिए अहम साबित हो सकता है और उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद है।”