मेड्रिड, 19 मार्च (आईएएनएस)। स्पेन का अग्रणी फुटबाल क्लब एटलेकिटो मेड्रिड अपने कोच दिएगो सिमोन के साथ मौजूदा करार का नवीकरण कर सकता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिमोन की बहन के हवाले से खबर दी है कि एटलेटिको चाहता है कि सिमोन 2021 तक उसके साथ बने रहें और नए करार में इसी बात का उल्लेख है। इस सम्बंध में आधिकारिक घोषणा कभी भी की जा सकती है।
अर्जेटीना के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सिमोन 2011 से एटलेटिको के कोच हैं और इस भूमिका में वह काफी सफल रहे हैं। उनकी देखरेख में 2012 में यूरोपा लीग और 2013 में कोपा डेल रे कप खिताब दिलाया है।
यही नहीं, सिमोन ने अपनी टीम को 2013-14 में ला लीगा खिताब दिलाया और फिर चैम्पियंस लीग के फाइनल में लेकर गए। रियल मेड्रिड ने सर्गियो रामोस के गोल की मदद से एटलेटिको के चैम्पियंस लीग खिताब जीतने के सपने को पूरा नहीं होने दिया था।
इसके बाद नए सत्र की शुरुआत में एटलेटिको ने रियल से उस हार का हिसाब बराबर किया और उसे सुपर कप में हराया। इसके अलावा उसने दो मौकों पर रियल को ला लीगा मैचों में भी हराया।