सियोल, 17 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में अवैध रूप से टैक्सी सेवाओं के संचालन के संदेह में उबेर टेक्नोलॉजी की स्थानीय इकाई के प्रमुख सहित 20 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उबेर अमेरिका की कंपनी है और यह मोबाइल एप्प के माध्यम से परिवहन सेवाएं मुहैया कराती है।
योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि उबेर कोरिया के 32 वर्षीय प्रमुख के अलावा कंपनी के एक अन्य अधिकारी और 27 लोगों के साथ साथ छह अलग-अलग किराए पर कार देने वाली कंपनियों के मालिक और चालकों पर बिना किसी अनुमति के उबेर टैक्सी एप्प द्वारा पास के चालकों से यात्रियों को सेवा उपलब्ध कराने का संदेह है। उबेर कोरिया के 32 वर्षीय प्रमुख की पहचान केवल उसके अंतिम नाम कांग से हुई है।
उन्होंने कहा कि उबेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रैविस कैलानिक पर पहले से ही उबेर कोरिया स्थापित करने और उसका संचालन करने के आरोप में मुकदमा चल रहा है। उन पर अवैध रूप से कारोबार संचालित करने के संदेह में दोबारा से मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, उबेर कोरिया यात्री से प्राप्त किराए का 20 फीसदी कमीशन के तौर पर रखती है बाकी का 80 फीसदी टैक्सी चालक को देती है। इस तरह की सेवाएं उपलब्ध कराकर किराये पर कार देने वाली एक कंपनी ने तीन माह में 85,000 डॉलर कमा लिए।
पुलिस ने यह भी कहा कि उबेर के एप्प से यात्रियों की सुरक्षा खतरे में रहती है, क्योंकि चालक की कोई जांच नहीं होती, गाड़ियों का बीमा नहीं होता और यात्री का फोन नंबर और क्रेडिट कार्ड नंबर लीक होने की संभावनाएं रहती हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “हम ट्रैविस कैलानिक को समन भेजने की तैयारी में हैं और कंपनी के विदेशी खातों के लेनदेन भी जांचेंगे, ताकि मामले में शामिल लोगों के खिलाफ जांच आगे बढ़ाई जा सके।”