Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान मिशन की मियाद बढ़ाई

सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान मिशन की मियाद बढ़ाई

संयुक्त राष्ट्र, 17 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने अफगानिस्तान में अपने सहायता मिशन की मियाद एक वर्ष के लिए बढ़ा दी है।

मिशन की अवधि बढ़ाने के लिए लाए गए प्रस्ताव को सोमवार को सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी गई।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि एवं मिशन के अध्यक्ष निकोलस हेसोम ने कहा, “अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र का यह सहायता मिशन अफगानिस्तान की संप्रभुता को बनाए रखते हुए जारी रहेगा तथा मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और बेहतर कार्यकाल प्रदान करने की दिशा में काम करेगा तथा अफगानिस्तान सरकार द्वारा तय प्राथमिकताओं को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का समर्थन हासिल करने में भी सहायता करेगा।”

हेसोम ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दिए अपने विवरण में अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को नई उम्मीद प्रदान करने वाले अनेक महत्वपूर्ण घटनाक्रमों का भी उल्लेख किया, जिनके कारण एक सक्रिय शांति प्रक्रिया के लिए नई आशा जगी है। इसमें एक राष्ट्रीय एकता सरकार का गठन और पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच रचनात्मक बातचीत जैसे घटनाक्रम शामिल हैं।

हेसोम ने कहा, “ये सकारात्मक घटनाक्रम राष्ट्रपति अशरफ गनी और मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला के प्रयासों के परिणाम हैं।”

सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान मिशन की मियाद बढ़ाई Reviewed by on . संयुक्त राष्ट्र, 17 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने अफगानिस्तान में अपने सहायता मिशन की मियाद एक वर्ष के लिए बढ़ा दी है।मिशन की अवध संयुक्त राष्ट्र, 17 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने अफगानिस्तान में अपने सहायता मिशन की मियाद एक वर्ष के लिए बढ़ा दी है।मिशन की अवध Rating:
scroll to top