नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। रेलवे ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल 2014-फरवरी 2015 अवधि में माल ढुलाई से होने वाली आय 12.75 फीसदी बढ़ी।
आलोच्य अवधि में माल ढुलाई से रेलवे की आय 95,136.34 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 84,379.49 करोड़ रुपये थी।
इसी अवधि में रेलवे की माल ढुलाई 4.51 फीसदी अधिक रही और यह 95.305 करोड़ टन से बढ़कर 96.6 करोड़ टन हो गई।
सिर्फ फरवरी महीने के लिए माल ढुलाई से होने वाली आय 15.85 फीसदी बढ़कर 7,878.48 करोड़ रुपये से 9,127.09 करोड़ रुपये हो गई।