मुंबई/कोलकाता, 17 मार्च (आईएएनएस)। बिजली वितरण कंपनी टाटा पॉवर ने मंगलवार को कहा कि भूटान में दगना जोंखाग नदी पर 126 मेगावाट की दगछू हाइड्रो पॉवर कॉरपोरेशन (डीएचपीसी) की दूसरी इकाई विद्युत उत्पादन के लिए तैयार कर हो गई है।
कंपनी ने कहा कि युनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कनवेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज की स्वच्छ विकास प्रक्रिया के तहत पंजीकृत सीमा पार की यह पहली परियोजना है। इस परियोजना से स्थानीय जरूरत पूरी करने के अलावा भारत को भी बिजली बेची जाएगी।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने एक बयान में कहा, “अब हम 20115 में 450 मेगावाट की एक अन्य परियोजना का विकास करने की उम्मीद करते हैं।”
डीएचपीसी टाटा पॉवर और भूटान सरकार की ड्रक ग्रीन पॉवर कॉरपोरेशन का संयुक्त उपक्रम है।
इस उपक्रम ने टाटा पॉवर की एक सहायक कंपनी के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता किया है।