Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » फ्लुमिनेंस के माइकल पर लगे प्रतिबंध की समयसीमा बढ़ी

फ्लुमिनेंस के माइकल पर लगे प्रतिबंध की समयसीमा बढ़ी

रियो डी जनेरियो, 17 मार्च (आईएएनएस)। खेल पंचाट (सीएएस) ने अपने नए आदेश में ब्राजील के फुटबाल क्लब फ्लुमिनेंस के फॉरवर्ड खिलाड़ी माइकल पर डोपिंग के कारण लगे प्रतिबंध को अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार विश्व डोपिंग-रोधी संस्था (वाडा) द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए खेल पंचाट ने सोमवार को यह फैसला सुनाया। इससे पूर्व पिछले साल मई में माइकल पर कोकिन ड्रग्स का इस्तेमाल करने के लिए 16 महीने का प्रतिबंध लगा था।

इस प्रतिबंध के अनुसार वह जनवरी से मैदान में वापसी कर सकते थे। साथ ही यह शर्त भी थी कि वह लगातार अंतराल पर अपनी जांच कराते रहें।

बहरहाल, उनके क्लब फ्लुमिनेंस ने नए आदेश के बाद कहा है, “माइकल टीम के साथ अपना अभ्यास जारी रखेंगे और सितंबर में ब्राजीलियाई चैम्पियनशिप के साथ मैदान में वापसी कर सकेंगे।”

फ्लुमिनेंस के माइकल पर लगे प्रतिबंध की समयसीमा बढ़ी Reviewed by on . रियो डी जनेरियो, 17 मार्च (आईएएनएस)। खेल पंचाट (सीएएस) ने अपने नए आदेश में ब्राजील के फुटबाल क्लब फ्लुमिनेंस के फॉरवर्ड खिलाड़ी माइकल पर डोपिंग के कारण लगे प्रत रियो डी जनेरियो, 17 मार्च (आईएएनएस)। खेल पंचाट (सीएएस) ने अपने नए आदेश में ब्राजील के फुटबाल क्लब फ्लुमिनेंस के फॉरवर्ड खिलाड़ी माइकल पर डोपिंग के कारण लगे प्रत Rating:
scroll to top