Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » न्यूजीलैंड के सांसद ने कहा, विमानों में कृपाण ले जाने दें

न्यूजीलैंड के सांसद ने कहा, विमानों में कृपाण ले जाने दें

वेलिंगटन, 17 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड की संसद के पहले सिख सांसद ने एक ऐसे कानून की मांग की है, जिसमें विमानों में यात्रा के दौरान कृपाण ले जाने की अनुमति का प्रावधान हो।

राष्ट्रीय सांसद कंवलजीत सिंह बख्शी ने मंगलवार को कहा कि नियम के द्वारा यह स्पष्ट किया जाना चाहिए कि कृपाण कोई हथियार नहीं है और यह पहनने में सुरक्षित है। दरअसल, कृपाण एक छोटी तलवार की तरह होता है जिसे धार्मिक कारणों से सिख समुदाय के लोग धारण करते हैं।

‘द डॉमिनियन पोस्ट’ की रपट के मुताबिक, बख्शी ने कहा कि सिखों के लिए बड़ा मुद्दा अपने कार्यस्थल और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान कृपाण अपने साथ रख पाना है।

उन्होंने कहा कि हर समय कृपाण रखना सिखों के लिए एक बड़ा कठिन काम है, और जब बात हवाईयात्रा की हो तो उन्हें समझौता करना पड़ता है।

उन्होंने कहा, “कुछ लोग नियम पालन के मामले में बहुत सख्त होते हैं और वे विमान से यात्रा नहीं करते। भारत में वे सड़क मार्ग से यात्रा करते हैं, वे विमान यात्रा नहीं करते। कुछ लोग होते हैं जो कि प्रतीकात्मक कृपाण पहनते हैं जो आकार में छोटा होता है, जिसे विमानों में भी पहनकर जाने की अनुमति है।”

उन्होंने कहा कि सिख लोग समझदार होते हैं वे गलत तरीके से कृपाण का इस्तेमाल नहीं करते।

न्यूजीलैंड की सरकार नागरिक उड्डयन नियमों में कृपाण को अलग करने पर विचार कर रहा है, जिससे इसे विमानों पर साथ ले जाने के बजाय सामान के साथ ले जा सकने की अनुमति होगी।

प्रधानमंत्री जॉन की ने आठ मार्च को ऑकलैंड के टकानिनी गुरुद्वारा में एक बैठक में कृपाण से संबंधित नियमों में ढिलाई देने की बात कही थी।

ज्ञात रहे कि शनिवार को सात सिख क्रिकेट प्रशंसकों को भारत और जिम्बाब्बे के खिलाफ क्रिकेट मैच देखने के लिए ईडेन पार्क स्टेडियम में प्रवेश से रोक दिया गया था क्योंकि वे कृपाण पहने हुए थे।

इस पर की ने कहा था कि इस आयोजन को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने नियम स्वयं बनाए हैं और उसे कृपाण को लेकर सिख प्रशंसकों के साथ सहानुभूति दिखानी चाहिए।

न्यूजीलैंड के सांसद ने कहा, विमानों में कृपाण ले जाने दें Reviewed by on . वेलिंगटन, 17 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड की संसद के पहले सिख सांसद ने एक ऐसे कानून की मांग की है, जिसमें विमानों में यात्रा के दौरान कृपाण ले जाने की अनुमति का वेलिंगटन, 17 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड की संसद के पहले सिख सांसद ने एक ऐसे कानून की मांग की है, जिसमें विमानों में यात्रा के दौरान कृपाण ले जाने की अनुमति का Rating:
scroll to top