सिडनी, 17 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विपक्षी टीम दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स को प्रमुख खतरा मानते हुए श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि डिविलियर्स को जल्द आउट करना उनकी टीम की सफलता का आधार होगा।
मौजूदा उप-विजेता श्रीलंका बुधवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी।
मैथ्यूज ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “एबी बेहद विस्फोटक बल्लेबाज हैं। हम उनसे जल्द छुटकारा पाने की कोशिश करेंगे, नहीं तो हम मुश्किल में पड़ सकते हैं। वह जब लय में आ जाएं तो उन्हें रोकना सच में बेहद कठिन होता है।”
मैथ्यूज ने कहा कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमें थोड़े दबाव में होंगी साथ ही उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम की उम्दा क्रिकेट खेलने के लिए तारीफ भी की।
मैथ्यूज ने कहा, “निश्चित तौर पर दोनों टीमें दबाव में होंगी। हमें अच्छी तरह पता है कि दक्षिण अफ्रीका को हराना काफी कठिन है, खासकर इस बार। वे इस समय बेहद शानदार फॉर्म में हैं और उनकी टीम काफी संतुलित है। दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा।”
मैथ्यूज ने स्टेडियम में प्रशंसकों का समर्थन मिलने की उम्मीद भी जताई।
उन्होंने कहा, “मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) या सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर खेलना घरेलू मैदान पर खेलने जैसा है। आस्ट्रेलिया और पूरी दुनिया में रहने वाले श्रीलंका के अधिकांश नागरिक सिडनी में हमें समर्थन देने के लिए आ रहे हैं। हम सिडनी में खेलने का भरपूर आनंद उठाएंगे।”
स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ के स्वास्थ्य पर मैथ्यूज ने कहा कि हेराथ के खेलने की संभावनाएं अभी आधी हैं, हालांकि टीम में उनकी जगह लेने के लिए कई अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं।
मैथ्यूज ने कहा, “हमारे पास सचित्रा सेनानायके और सिकुगे प्रसन्ना भी हैं।”
सिडनी की तेज उछाल वाली पिच और हेराथ की अस्वस्थता को देखते हुए श्रीलंका इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।