नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। ‘शोले’ फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी और आमिर खान जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात कर फिल्म सेंसरशिप और फिल्म प्रमाणन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
उनसे सोमवार को मिले राज्यवर्धन ने कहा कि यह मुलाकात केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी को पद से हटाने के लिए नहीं थी। निहलानी को ‘प्रतिकूल माहौल बनाने’ के लिए कथित तौर पर फिल्मोद्योग की नाराजगी झेलनी पड़ रही है।
राज्यवर्धन ने कहा, “चर्चा मुद्दों, विचारों और सुझावों पर हुई। सिनेजगत से जुड़े लोगों ने कमाल के सुझाव दिए, जिन पर आगे गौर किया जाएगा। बैठक किसी व्यक्ति विशेष को लेकर नहीं थी।”
बैठक में शामिल हुए रमेश सिप्पी ने कहा, “यह बैठक फिल्मोद्योग के कुछ लोगों में व्याप्त असुरक्षा की भावना और सेंसर बोर्ड द्वारा एक प्रतिकूल वातारण बनाने व लोगों के लिए काम करना असंभव कर देने की वजह से हुई।”
सिप्पी ने कहा, “लेकिन मंत्री साहब (राज्यवर्धन) ने हमें आश्वासन दिया है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा, क्योंकि यह (सेंसर बोर्ड) एक प्रमाणन बोर्ड है, ना कि सेंसर बोर्ड, इसलिए फिल्में प्रमाणपत्र के आधार पर ही देखी जाएंगी।”
‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर भी इस बैठक से खुश हैं।
उन्होंने कहा, “मंत्री साहब ने हमारी सभी परेशानियां, चिंताएं सुनीं और पूरा फिल्मोद्योग आशान्वित है। उन्होंने हमें जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है, हम उससे खुश हैं।”