Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » ईरानी ट्रॉफी : वरुण के सामने कनार्टक नतमस्तक

ईरानी ट्रॉफी : वरुण के सामने कनार्टक नतमस्तक

बेंगलुरू, 17 मार्च (आईएएनएस)। वरूण एरॉन (63/6) के अब तक के करियर की श्रेष्ठ गेंदबाजी के कारण ईरानी ट्रॉफी मैच में शेष भारत के खिलाफ मौजूदा रणजी चैम्पियन कर्नाटक की शुरुआत खराब रही और उसकी पहली पारी मंगलवार को 244 रनों पर सिमट गई।

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी इस पांच दिवसीय मैच में दिन का खेल खत्म होने तक शेष भारत ने एक विकेट खोकर 20 रन बना लिए हैं। जीवनजोत सिंह 16 और पारस डोगरा चार रन बनाकर नाबाद हैं।

शेष भारत को पहला झटका एक रनों के योग पर लगा। सालामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

इससे पूर्व, टॉस शेष भारत ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लोकेश राहुल चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेले।

रोबिन उथप्पा (10) और मयंक अग्रवाल (68) कर्नाटक की पारी की शुरुआत करने उतरे लेकिन आठवें ओवर में एरॉन ने उथप्पा को पवेलियन की राह दिखा दी।

इसके बाद एरॉन ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए रविकुमार समर्थ (20), मनीष पांडे (3) और फिर अग्रवाल को भी चलता किया।

पांचवें विकेट के लिए हालांकि करुण नायर (59) और अभिषेक रेड्डी (54) ने 113 रनों की साझेदारी कर टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया।

वरुण के अलावा शेष भारत के लिए प्रज्ञान ओझा ने दो विकेट चटकाए जबकि शार्दुल ठाकुर तथा ऋषि धवन को एक-एक सफलता मिली।

ईरानी ट्रॉफी : वरुण के सामने कनार्टक नतमस्तक Reviewed by on . बेंगलुरू, 17 मार्च (आईएएनएस)। वरूण एरॉन (63/6) के अब तक के करियर की श्रेष्ठ गेंदबाजी के कारण ईरानी ट्रॉफी मैच में शेष भारत के खिलाफ मौजूदा रणजी चैम्पियन कर्नाटक बेंगलुरू, 17 मार्च (आईएएनएस)। वरूण एरॉन (63/6) के अब तक के करियर की श्रेष्ठ गेंदबाजी के कारण ईरानी ट्रॉफी मैच में शेष भारत के खिलाफ मौजूदा रणजी चैम्पियन कर्नाटक Rating:
scroll to top