Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » हम अगले मैच में ‘चोकर्स’ का तमगा हटा देंगे : डिविलियर्स

हम अगले मैच में ‘चोकर्स’ का तमगा हटा देंगे : डिविलियर्स

सिडनी, 17 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने मंगलवार को कहा कि बुधवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर श्रीलंका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर उनकी टीम ‘चोकर्स’ (दबाव में बिखरने वाली टीम) की छवि तोड़ देगी।

मैच से पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में डिविलियर्स ने कहा, “मैं बस यही कहना चाहूंगा कि हम इस बार दबाव में नहीं आने वाले। हम कल (बुधवार) अच्छा क्रिकेट खेलने उतरेंगे और शीर्ष पर पहुंचेंगे।”

उल्लेखनीय है कि बड़े टूर्नामेंट में अहम मैचों में अधिकांशत: हार जाने के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम से ‘चोकर्स’ का तमगा लंबे समय से लगा हुआ है।

डिविलियर्स ने कहा, “यहां पर्याप्त मात्रा में खुशी है, तनाव है, घबराहट है, उम्दा खेल है और साथ ही पर्याप्त मात्रा में खराब प्रदर्शन भी हैं। हम अपनी टीम में इन सबका मिला-जुला अनुभव कर रहे हैं। हम सिर्फ कल जीतने का तरीका खोजने वाले हैं।”

गौरतलब है कि 1992 से विश्व कप में शामिल किए जाने के बाद से ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि अहम मैचों में हारने के कारण वे अब तक अपना पहला खिताब हासिल नहीं कर पाए हैं।

पिछले दो विश्व कप से दक्षिण अफ्रीकी टीम क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी है।

डिविलियर्स ने कहा, “हमें अच्छी तरह पता है कि कल क्या होने वाला है। यह एक बेहद अहम मैच है। हम इसी के लिए पिछले दो-तीन वर्षो से कड़ी मेहनत कर रहे थे।”

हम अगले मैच में ‘चोकर्स’ का तमगा हटा देंगे : डिविलियर्स Reviewed by on . सिडनी, 17 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने मंगलवार को कहा कि बुधवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर श्रीलंका के खि सिडनी, 17 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने मंगलवार को कहा कि बुधवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर श्रीलंका के खि Rating:
scroll to top