बीजिंग, 17 मार्च (आईएएनएस)। कोलंबो में चीन के वित्त पोषण वाली एक बंदरगाह परियोजना रद्द होने के बाद चीन ने मंगलवार को श्रीलंका से अनुरोध किया है कि चीन के निवेशकों के हित की रक्षा की जाए और द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बढ़ाया जाए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शेन दानयांग के हवाले से कहा, “उम्मीद है कि श्रीलंका सरकार मुद्दे सुलझा लेगी और आर्थिक तथा व्यापारिक संबंधों के स्वस्थ विकास के लिए चीन के निवेशकों के वाजिब हितों की रक्षा करेगी।”
उन्होंने अपने मासिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन श्रीलंका के साथ आर्थिक और व्यापारिक संबंध बढ़ाने को काफी महत्व देता है। चीन आपसी सम्मान और लाभ के आधार पर अपने उद्यमों को श्रीलंका में निवेश करने में सहायता करता है।
श्रीलंका सरकार ने इस महीने के शुरू में कहा था कि उसने सौदे की समीक्षा करने के लिए 1.5 अरब डॉलर की चीनी बंदरगाह परियोजना रद्द कर दी है। संबंधित पक्षों ने पर्यावरण और पारदर्शिता का मुद्दा उठाया था।
बंदरगाह का निर्माण चाइना कम्युनिकेशंस कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही थी। पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के कार्यकाल में निर्माण शुरू हुआ था। इससे 83 हजार लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलता।
जनवरी में नए राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के आने के बाद नई सरकार ने परियोजना की समीक्षा करने और सौदे के तहत भूखंड को चीन को हस्तांतरित किए जाने की समीक्षा करने का फैसला किया।