वाशिंगटन, 17 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय-अमेरिकी रेणु खाटोर को अमेरिका के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को मुख्य समन्वयक संस्था अमेरिकन काउंसिल ऑन एजुकेशन (एसीई) के निदेशक बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया है।
भारत के उत्तर प्रदेश में जन्मीं खाटोर वर्ष 2008 से यूनिवर्सिटी ऑफ हॉस्टन की सिस्टम कुलपति और अध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। वह डीसी, वाशिंगटन में सोमवार को आयोजित एसीई की वार्षिक बैठक के दौरान बोर्ड की अध्यक्ष चुनी गईं।
भारत के कानपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेने के बाद रेणु ने इंडियाना की प्यूरड्यू यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में परास्नातक और पीएचडी की है।
उन्होंने पेन्सिलवानिया के एलघेनी कॉलेज के उपाध्यक्ष जेम्स एच. मुलेन जूनियर को हराया। वह एक साल के लिए एसीई बोर्ड की अध्यक्ष रहेंगी। इससे पहले वह एसीई बोर्ड की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं।
रेणु ने कहा, “उच्च शिक्षा में बड़ी चुनौतियों असीम अवसरों के समय अमेरिकन काउंसिल ऑन एजुकेशन (एसीई) का अध्यक्ष बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
उन्होंने कहा, “मैं अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर कॉलेजों में लंबित कार्यो को पूरा करने, वैश्विक प्रतिस्पर्धा और नवाचार जैसे अहम मुद्दों पर काम करूंगी।”