सिडनी, 17 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को कहा कि आईसीसी विश्व कप-2015 के नॉकआउट दौर के मैचों के दौरान टीवी अम्पायर कोई फैसला लेते वक्त मैदानी अम्पायरों से जो भी बात करेगा, वह टेलीविजन दर्शकों को भी सुनाई देगा।
नवम्बर 2014 में आस्ट्रेलिया और द. अफ्रीका के बीच हुए एकदिवसीय सीरीज के दौरान आईसीसी ने इसे लेकर सफल परीक्षण किया था। इसी के बाद आईसीसी ने नॉकआउट दौर में इसे लागू करने का फैसला किया।
अम्पायरों के बीच होने वाली बात मुख्यत: रेफरल और डीआरएस प्लेअर रिब्यू के दौरान सुनी जा सकेगी।
विश्व कप-2015 का पहला क्वार्टर फाइनल मैच 18 मार्च को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।