यंगून, 17 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार के अशांत कोकांग क्षेत्र में संघर्ष जारी है, और इस दौरान नस्लीय समूह ने सरकारी बलों पर कई हमले किए हैं।
यंगून, 17 मार्च (आईएएनएस)। म्यांमार के अशांत कोकांग क्षेत्र में संघर्ष जारी है, और इस दौरान नस्लीय समूह ने सरकारी बलों पर कई हमले किए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सरकारी टीवी चैनल, म्यावादी टीवी ने मंगलवार को जारी रपट में कहा है कि कोकांग की राजधानी लौकाई में पिछले दो दिनों से संघर्ष जारी है।
रपट के अनुसार, इन संघर्षो में दो सुरक्षा अधिकारी मारे गए हैं और पांच अन्य घायल हो गए हैं।
कोकांग में सबसे पहले नौ फरवरी को सरकारी बलों और विद्रोही समूह म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी (एमएनडीएए) के बीच भीषण संघर्ष भड़क उठा था।
संघर्ष मुख्य तौर पर लौकाई, कोनयान और यान लोन क्याइने शहरों में हुआ है। संघर्षो के परिणामस्वरूप हजारों की संख्या में स्थानीय निवासी भाग कर लाशिओ शहर चले गए हैं। यह शहर चीन की सीमा से लगे शान राज्य में स्थित है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अभी तक सरकार की तरफ 84 व्यक्ति मारे गए हैं, जबकि एमएनडीएए से संबंधित 98 लोगों की जानें जा चुकी हैं। इस दौरान 30 अन्य गिरफ्तार किए गए हैं।