पटना, 17 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। इस वर्ष इसमें 14.26 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। इसके लिए पूरे राज्य में 1,217 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
समिति के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने मंगलवार को बताया कि परीक्षा के लिए राज्यभर में 1,217 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जहां परीक्षा शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल परीक्षार्थियों की संख्या 14 लाख 26 हजार 209 है, जिनमें से छह लाख 59 हजार 222 छात्राएं हैं।
पटना में सबसे अधिक 70 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नकल रहित व शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। ये दस्ते परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों में वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। 10वीं की परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी।