नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर का 474.03 करोड़ रुपये का राइट इश्यू मंगलवार 17 मार्च, 2015 को खुलेगा और इस इश्यू के माध्यम से अर्जित होने वाले कोष का उपयोग बैंक का पूंजी आधार बढ़ाने के लिए किया जाएगा। यह इश्यू इस वर्ष 31 मार्च को बंद हो जाएगा।
स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (एसबीटी) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक सहायक कंपनी है, जिसका एसबीटी में 78.91 प्रतिशत शेयर है।
बैंक के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बीएसई लिमिटेड, मद्रास स्टॉक एक्सचेंज और कोच्चि स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हैं। शेयरों का अंकित मूल्य 10 रुपये है और इश्यू का उद्देश्य एक करोड़ 18 लाख शेयरों की बिक्री के माध्यम से 474.03 करोड़ रुपये जुटाना है।
शेयरों की पेशकश बैंक के शेयर धारकों के राइट्स के आधार पर की जा रही है और यह 4 मार्च, 2015 की रिकॉर्ड तिथि पर हर पांच शेयरों के लिए एक शेयर के अनुपात में होगी।
इस इश्यू का मूल्य 390 रुपये प्रीमियम के साथ प्रति शेयर 400 रुपये रखा गया है और इसमें कुल 1,18,50,694 शेयरों की पेशकश की गई है।
इस इश्यू से बैंक का उद्देश्य अपनी संपत्ति में पूंजी आवश्यकताओं और विकास की जरूरत को पूरा करने के लिए, मुख्य रूप से ऋण और निवेश पोर्टफोलियो को पूरा करने के लिए शुद्ध आय का उपयोग करने का है। इश्यू का प्रबंधन बीओबी कैपिटल मार्केट्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स के द्वारा किया जा रहा है।
बैंक ने एक वक्तव्य में कहा कि शेयरधारकों के लिए समग्र आवेदन फॉर्म भेज दिये गये हैं। इस इश्यू के बैंकर्स स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी हैं।