नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। सर्वाधिक प्रसारित होने वाले सरकारी टीवी ‘दूरदर्शन’ पर करीब 50 वर्षो तक सर्वाधिक समय तक चलने वाले कृषि दर्शन कार्यक्रम की तरफ बढ़ते हुए सरकार 14 अप्रैल को किसानों के लिए 24/7 समर्पित चैनल की शुरुआत करने जा रही है। जिस दिन इसकी शुरुआत किए जाने की योजना है, उस दिन वैशाखी यानी खेती के उत्सव का त्योहार भी है।
नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। सर्वाधिक प्रसारित होने वाले सरकारी टीवी ‘दूरदर्शन’ पर करीब 50 वर्षो तक सर्वाधिक समय तक चलने वाले कृषि दर्शन कार्यक्रम की तरफ बढ़ते हुए सरकार 14 अप्रैल को किसानों के लिए 24/7 समर्पित चैनल की शुरुआत करने जा रही है। जिस दिन इसकी शुरुआत किए जाने की योजना है, उस दिन वैशाखी यानी खेती के उत्सव का त्योहार भी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “किसान टीवी के लिए व्यावहारिक, सूचनापरक, संवाद, मनोरंजक और देख कर आनंद को एजेंडे के रूप में हमने तय किया है। यह टीवी स्वतंत्र चैनल के रूप में चलाया जाएगा।”
अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इसका उद्घाटन कर सकते हैं, क्योंकि यह उनकी पसंदीदा परियोजना है। उन्होंने कहा, “हम लोग 30 जनवरी से परीक्षण कर रहे हैं। इसे औपचारिक रूप से 14 अप्रैल को लांच किया जाएगा।”
चैनल मूल रूप से हिंदी में होगा। खास कार्यक्रमों के महत्व (फसलों के प्रकार पर कार्यक्रम के जैसे) को देखते हुए देश की विभिन्न भाषाओं में सब टाइटल दिया जाएगा या उसे डब किया जाएगा।
चैनल के विभिन्न फीचरों में किसानों की सफलता को दिखाया जाएगा, ताकि अन्य उससे उत्साह से भर जाएं, अच्छे उत्पादन के लिए तकनीक का कैसे इस्तेमाल किया जाए इसका प्रदर्शन और उत्पाद की बाजार मांग, प्रश्न सत्र में अतिथि और सवाल-जवाब सत्र में विशेषज्ञ को आमंत्रित किया जाएगा।
अधिकारी ने कहा, “इसमें कुछ नए अवयव भी होंगे। अवयवों में राष्ट्रीय उत्पाद और उत्पादेतर वस्तुओं की लेनदेन, दैनिक मंडी भाव और मौसम की जानकारी शामिल होगी। इन सभी को प्रमुखता और महत्व दिया जाएगा।”