Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » छत्तीसगढ़ के 50 हजार विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप और टैबलेट : रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के 50 हजार विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप और टैबलेट : रमन सिंह

रायपुर, 15 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत राज्य में इस वर्ष विभिन्न कॉलेजों के 50 हजार विद्यार्थियों को नि:शुल्क लैपटॉप और कम्प्यूटर टैबलेट दिए जाएंगे।

डॉ. सिंह ने रविवार को जिला मुख्यालय राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रम में जिले के 18 कॉलेजों के अंतिम वर्ष के तीन हजार 033 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कम्प्यूटर टैबलेट की सौगात देकर यह घोषणा की।

समारोह में छत्तीसगढ़ सूचना क्रान्ति योजना के तहत जिले के 15 सरकारी कॉलेजों और तीन निजी कॉलेजों के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया गया। टैबलेट पाने वालों में एक हजार 434 छात्र और एक हजार 599 छात्राएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस योजना के तहत इस वर्ष प्रदेश के 50 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप और कम्प्यूटर टैबलेट देने का निर्णय लिया है। इसकी शुरूआत राजनांदगांव से हो रही है।

उन्होंने कहा कि हमारी यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भारत के सपने को भी साकार करेगी। सूचना क्रांति के इस युग में दुनिया के देशों के बीच की दूरियां लगभग खत्म हो गई है और पूरा विश्व ग्लोबल गांव का रूप ले चुका है।

उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी भी हमेशा आगे रहें, इसके लिए राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना की शुरूआत की है और इस योजना के तहत नि:शुल्क लैपटाप और कम्प्यूटर टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह ने भी विद्यार्थियों को कम्प्यूटर टेबलेट का वितरण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कम्प्यूटर टेबलेट के रूप में अब ऐसा एक यंत्र आपके हाथ में है जिससे आप अपनी पढ़ाई लिखाई की जानकारी को स्टोर करते हुए एक-दूसरे से शेयर भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत से छात्र-छात्राओं की पारिवारिक आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती कि वे कम्प्यूूटर की पढ़ाई के लिए टैबलेट खरीद सकें। छत्तीसगढ़ के युवाओं की इस जरूरत को पूरा करने छत्तीसगढ़ युवा सूचना क्रांति योजना के तहत राज्य शासन द्वारा टैबलेट वितरण किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के 50 हजार विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप और टैबलेट : रमन सिंह Reviewed by on . रायपुर, 15 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत राज्य में इस वर्ष विभिन्न कॉलेजों के 50 हजार रायपुर, 15 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सूचना क्रांति योजना के तहत राज्य में इस वर्ष विभिन्न कॉलेजों के 50 हजार Rating:
scroll to top