Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र दोहरे हत्या मामले में गिरफ्तार

दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र दोहरे हत्या मामले में गिरफ्तार

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय के पत्राचार पाठ्यक्रम से जुड़े 25 वर्षीय छात्र को उसके दोस्त के साथ दो गैंगेस्टरों की हत्या से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि हत्याकांड इस सप्ताह की शुरुआत में हुई थी।

बी.ए. का छात्र शिव सूरी पूर्व में तीन आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। अवधेश यादव (27) के साथ उसे शनिवार को उत्तरी दिल्ली के रोहिणी से एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। अवधेश यादव भी पर्वू में तीन आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।

पुलिस ने कहा कि दो गैरकानूनी हथियार और सात जिंदा कारतूस उनके पास से बरामद किए गए हैं।

आरोपियों को विजेंद्र और घनश्याम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। मारे गए दोनों गैंगेस्टर थे और 10 से ज्यादा आपराधिक मामलों में संलिप्त थे। दक्षिणी दिल्ली के बिंदापुर इलाके में बुधवार को दोनों की हत्या की गई थी।

पुलिस उपायुक्त (विशेष सेल) राजीव रंजन ने कहा, “सूरी और यादव से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मारे गए दोनों बिंदापुर इलाके के खतरनाक अपराधी थे। बिजेंदर पूर्व में 12 आपराधिक मामलों में संलिप्त था जबकि घनश्याम ने 16 आपराधिक मामलों को अंजाम दिया था।”

अधिकारी ने कहा कि बिजेंदर ने सूरी को दिल्ली में डाका डालने के लिए उकसाया था। उन्होंने कहा, “दिल्ली में 2012 के दो मामलों में सूरी के साथ विजेंद्र भी सह आरोपी था।”

विजेंद्र और उसके साथी घनश्याम ने बाद में नियमित आधार पर पैसे देने के लिए सूरी का दोहन करना शुरू कर दिया। इसके बाद सूरी ने अपने साथियों प्रदीप राणा, नितिन नरूला और अवधेश के साथ मिलकर उन्हें खत्म करने की योजना बनाई।

अधिकारी ने कहा, “सूरी ने विजेंद्र और घनश्याम को एक पार्टी और मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने के लिए अपने घर पर बुलाया। सूरी और विजेंद्र के बीच हालांकि कहासुनी शुरू हो गई। योजना के मुताबिक उन लोगों ने सूरी और उसके साथी को मार डाला।”

दिल्ली विश्वविद्यालय का छात्र दोहरे हत्या मामले में गिरफ्तार Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय के पत्राचार पाठ्यक्रम से जुड़े 25 वर्षीय छात्र को उसके दोस्त के साथ दो गैंगेस्टरों की हत्या से जुड़े मामले म नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय के पत्राचार पाठ्यक्रम से जुड़े 25 वर्षीय छात्र को उसके दोस्त के साथ दो गैंगेस्टरों की हत्या से जुड़े मामले म Rating:
scroll to top