Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्म-अध्यात्म » एक लाख मदार फूलों के साथ राणी सती दादी को लगा छप्पन भोग

एक लाख मदार फूलों के साथ राणी सती दादी को लगा छप्पन भोग

March 15, 2015 10:18 pm by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on एक लाख मदार फूलों के साथ राणी सती दादी को लगा छप्पन भोग A+ / A-

24_08_2014-24raup24-c-3रायपुर, 15 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के रायपुर में भक्तिमय गीतों की मधुर धुनों पर भक्तगण खुशी से झूम उठे और थोड़ी-थोड़ी देर में राणी सती दादी के जयकारे गूंज उठे। एक लाख से अधिक मदार के फूलों से सजे पंडाल में माता का दर्शन करने और शीश झुकाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह माता के प्रतिरूप का महाभिषेक और सवामणि का प्रसाद अर्पित किया गया।

दोपहर को महाश्रृंगार करके ध्वजारोहण किया गया तथा माता को छप्पन भोग लगाया गया। शाम को चुनरी उत्सव मनाया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने माता को चुनरी भेंट की। माता को अर्पित किए गए छप्पन भोग का प्रसाद भक्तों में बांटा गया। कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ हुआ।

यह नजारा समता कॉलोनी स्थित रामनाथ भीमसेन भवन में चल रहे दो दिवसीय राणी सती दादी के महाभिषेक महोत्सव में रविवार को दिखाई दिया। महोत्सव में शामिल होने के लिए रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद सहित ओडिशा, महाराष्ट्र्र व राजस्थान से भी श्रद्धालु पहुंचे थे।

श्री राणी सती भक्त मंडल व आयोजन समिति के दीपक मित्तल व संदीप गोयल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार राणी सती दादी का महाभिषेक महोत्सव मनाया गया। राजधानी में राणी सती दादी का एकमात्र मंदिर राजातालाब में है, जहां अमावस्या पर माता का विशेष अभिषेक, श्रृंगार का आयोजन होता है। राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में माता को मानने वाले हजारों श्रद्धालु हैं।

एक लाख मदार फूलों के साथ राणी सती दादी को लगा छप्पन भोग Reviewed by on . रायपुर, 15 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के रायपुर में भक्तिमय गीतों की मधुर धुनों पर भक्तगण खुशी से झूम उठे और थोड़ी-थोड़ी देर में राणी सती दादी के जयकारे गूंज उठ रायपुर, 15 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के रायपुर में भक्तिमय गीतों की मधुर धुनों पर भक्तगण खुशी से झूम उठे और थोड़ी-थोड़ी देर में राणी सती दादी के जयकारे गूंज उठ Rating: 0
scroll to top