रायपुर/सुकमा, 15 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने नक्सलियों द्वारा पुलिस को भ्रमित किए जाने के लिए लगाई गई दर्जनभर नकली बारूदी सुरंगें बरामद की हैं, जिनमें बारूद की जगह कोयला एवं रेती भरी हुई थी। इधर नक्सलियों ने सुकमा जिले के गंगलूर ग्राम के सरपंच काको मुकेश का अपहरण कर लिया है।
सुकमा के एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि उन्हें भी सरंपच के अगवा किए जाने की सूचना मिली है। हालांकि अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है, इसके बावजूद मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए पुलिस पतासाजी में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोंटा से बंडा मार्ग पर रविवार को पुलिस का संयुक्त बल गश्त के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान सड़क में कई स्थानों पर नए गड्ढे खुदे देखकर पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ और उन्होंने सूक्ष्मता से इसकी पड़ताल शुरू कर दी। खोजबीन में लगभग आठ-दस स्थानों पर टिफिन बम बरामद हुए, जिनमें विस्फोटक की बजाय कोयला व रेत भरी हुई थी।
संभवत: यह पुलिस के आंखों में धूल झोंकने के लिए लगाया गया था, जबकि हकीकत कुछ और हो सकती है। बहरहाल, पुलिस ने समूचे मामले की बारीकी से छानबीन शुरू कर दी है।
एक अन्य वारदात में शनिवार रात जगरगुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गंगलेरी में दर्जनभर वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोलकर सरपंच काको मुकेश का अपहरण कर लिया। अपहरण के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
दरअसल, पिछले कुछ माह से नक्सली अपने खिसकते जनाधार एवं कार्यक्रमों में ग्रामीणों की निरंतर घट रही भागीदारी से परेशान हो उठे हैं। इन सबके लिए वे गांव के सरपंचों को जिम्मेदार मानने लगे हैं और इसी तारतम्य में अपना गुस्सा सरपंचों और ग्राम प्रमुखों पर उतार रहे हैं।