Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार : भू-अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ लालू ने किया राजभवन मार्च

बिहार : भू-अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ लालू ने किया राजभवन मार्च

पटना, 15 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के नेतृत्व में सड़क पर उतरे और राजभवन तक पैदल मार्च किया। इस दौरान राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर प्रहार किया।

राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता पहले गांधी मैदान में एकत्रित हुए और इसके बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के नेतृत्व में ‘राजभवन मार्च’ किया। इस दौरान सभी कार्याकर्ता पैदल राजभवन पहुंचे।

राजद भूमि अधिग्रहण विधेयक को किसान विरोधी बताते हुए इसका विरोध कर रहा है।

राजभवन के समीप लोगों को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को ठग रही है।

उन्होंने कहा, “सामाजिक न्याय का पौधा जो कर्पूरी ठाकुर ने बोया था, वह अब विशाल पेड़ बन चुका है और राजद उसी की एक शाखा है। राजद मोदी को बेनकाब करके रहेगा।”

लालू प्रसाद ने कहा कि मोदी लोकसभा चुनाव में किए एक भी वादा अब तक पूरा नहीं सके हैं। उन्होंने गरीबों और किसानों के लिए काम करने का वादा किया था, लेकिन बड़े पूंजीपतियों के लिए काम कर रहे हैं और नया विधेयक लाकर किसानों से उनकी जमीन आसानी से हड़पने के बंदोबस्त में लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 24 घंटे का उपवास किया था। नीतीश के साथ पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी उपवास में उनका साथ दिया था।

बिहार : भू-अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ लालू ने किया राजभवन मार्च Reviewed by on . पटना, 15 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के न पटना, 15 मार्च (आईएएनएस)। केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के न Rating:
scroll to top