एडिलेड, 15 मार्च (आईएएनएस)। खराब शुरुआत के बाद लगातार चार जीत दर्ज कर आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर चुकी पाकिस्तानी टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक ने रविवार को कहा कि मौजूदा टीम विश्व चैम्पियन बनने की क्षमता रखती है।
पूल-बी के आखिरी मैच में आयरलैंड पर मिली सात विकेट से जीत के बाद मिस्बाह ने पाक टीम की दावेदारी को और पुख्ता करते हुए कहा, “हम विश्व कप जीत सकते हैं। अभी हमारी टीम लय में है। गेंदबाजी अच्छी हो रही है और बल्लेबाज भी अपनी भूमिका निभाने लगे हैं।”
पाकिस्तान इससे पूर्व 1992 में इमरान खान के नेतृत्व में विश्व कप विजेता रह चुकी है।
मिस्बाह के अनुसार, “आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला किसी भी हाल में जीतना था और यह मैच क्वार्टर फाइनल से भी ज्यादा दबाव वाला रहा।”
आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रनों का लक्ष्य रखा जिसे पाकिस्तान की टीम ने 23 गेंद शेष रहते हासिल किया। सलामी बल्लेबाज सरफराज अहमद (101 नाबाद) और अहमद शहजाद (63) ने पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई।
मिस्बाह ने सरफराज की तारीफ करते हुए कहा, “उनकी पारी शानदार रही और इसकी हमें बेहद जरूरत थी। मुझे खुशी है कि वह आखिर तक विकेट पर जमे रहे।”
मिस्बाह ने साथ ही अपने तेज गेंदबाजों की भी प्रशंसा की और कहा कि लगातार अंतराल पर विकेट मिलने के कारण आयरलैंड को रोकने में मदद मिली।
गौरतलब है कि मिस्बाह का यह आखिरी विश्व कप है और वह पहले ही टूर्नामेंट के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं।