साओ पाउलो, 15 मार्च (आईएएनएस)। ब्राजील के सांता कैटरीना प्रांत में रविवार को एक पर्यटक बस के 400 मीटर गहरी खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
ग्लोबो न्यूज वेबसाइट ने पुलिस के हवाले से कहा, “सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) तक 41 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक स्थानीय अस्पताल में दो लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हो गई।”
इससे पहले यह रपट आई थी कि दुर्घटना में 32 लोगों की मौत हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि पुलिस ने अभी तक बस में सवार लोगों की संख्या की सही-सही जानकारी नहीं दी है।
बचाव दल दुर्घटना में जीवित बचे लोगों तथा शवों की तलाश में लगा है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, सांता कैटरीना प्रांत में एक घुमावदार रास्ते पर बस के चालक का नियंत्रण खो गया और बस सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना के समय राजमार्ग तथा मौसम सही था।
दुर्घटना गंतव्य ज्वाइनविले से ठीक 10 किलोमीटर पहले घटी।
सांता कैटरीना के इतिहास में यह अब तक की सबसे भयावह बस दुर्घटना हो सकती है। साल 200 में अर्जेटीना की एक बस सांता कैटरीना में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 42 लोग मारे गए थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही दर्जन भर एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजे गए, लेकिन शाम घिरने के कारण बचाव और तलाशी अभियान में बाधा आ रही थी।