पणजी, 15 मार्च (आईएएनएस)।
गोवा सरकार द्वारा मौजूदा वर्ष के लिए वाणिज्यिक और औद्योगिक अवकाश सूची से गांधी जयंती की छुट्टी हटाने के फैसले पर बयान देने से अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता भी बच रहे हैं।
गोवा भाजपा के एक वरिष्ठ विधायक सरकार के इस फैसले पर अचंभित है।
उत्तर गोवा के भाजपा अध्यक्ष माइकल लोबो ने संवाददाताओं से कहा कि वह इस मुद्दे को मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर और उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा के समक्ष उठाएंगे।
लोबो ने कहा, “इस खबर से मैं अचंभित हूं। आप देश के राष्ट्रपिता का निरादर नहीं कर सकते।”
गौरतलब है कि लोबो उत्तर गोवा के एक तटीय निर्वाचन क्षेत्र कालांगुते से विधायक हैं।
कांग्रेस ने शनिवार को राज्य सरकार के राजपत्र का हवाला देते हुए राज्य में भाजपा नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर गांधी जयंती को अवकाश सूची से बाहर निकाल कर सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त रहने का आरोप लगाया।
कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गादास कामत ने कहा, “इससे स्पष्ट रूप से भाजपा सरकार के गुप्त एजेंडे का पता चलता है। ऐसा लगता है कि यह तो अभी सिर्फ शुरुआत है। उम्मीद है कि सरकार भविष्य में नाथूराम गोडसे के जन्मदिवस पर अवकाश की घोषणा न कर दे।”
गोवा में भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।