एडिलेड, 15 मार्च (आईएएनएस)। आयरलैंड ने रविवार को एडिलेड ओवल मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के आखिरी ग्रुप मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है क्योंकि दोनों ही जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करना चाहेंगी।
आयरलैंड यदि उलटफेर करते हुए यहां जीत हासिल करती है तो यह इस टीम के लिए इतिहास रचने जैसा होगा।
आयरलैंड और पाकिस्तान के पांच-पांच मैचों में छह-छह अंक हैं और यहां जीतने वाली टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। हालांकि हारने वाली टीम के लिए दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं होंगे।
हारने वाली टीम को वेस्टइंडीज और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच रविवार को ही नेपियर में हो रहे ग्रुप-बी मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा।
साथ ही नॉकआउट दौर में क्वालीफाई करने वाली आखिरी टीम के लिए नेट रन रेट भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
टीमें (संभावित) :
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (विकेटकीपर), अहमद शहजाद, यूनिस खान, मिस्बाह उल हक (कप्तान), शोएब मकसूद, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, हरीश सोहैल, सोहैल खान, राहत अली, मोहम्मद इरफान।
आयरलैंड : विलियम्स पोर्टरफिल्ड (कप्तान), पॉल स्टर्लिग, एड जोएस, नियाल ओब्रायन, एंडी बालबिर्नी, गैरी विल्सन (विकेटकीपर), केविन ओब्रायन, जॉन मूनी, एंडी मैकब्राइन, मैक्स सोरेनसेन, जॉर्ज डॉकरेल।