Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 इंडियन ओपन स्नूकर : व्हाइट ने वाल्डेन को हराकर जीता पहला खिताब | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » इंडियन ओपन स्नूकर : व्हाइट ने वाल्डेन को हराकर जीता पहला खिताब

इंडियन ओपन स्नूकर : व्हाइट ने वाल्डेन को हराकर जीता पहला खिताब

मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। वेल्स के युवा उदीयमान स्नूकर खिलाड़ी 23 वर्षीय माइकल व्हाइट ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व के आठवें रैकिंग के खिलाड़ी इंग्लैंड के रिकी वाल्डेन को फाइनल मुकाबले में केवल 57 मिनट में 5-0 से हराकर 300,000 पाउंड इनामी राशि वाले इंडियन ओपन वर्ल्ड रैकिंग स्नूकर टूर्नामेंट खिताब जीत लिया।

व्हाइट ने पहली बार कोई प्रोफेशनल रैकिंग टूर्नामेंट जीता है। इनाम के तौर पर उन्होंने 50,000 पाउंड हासिल किए। उपविजेता रहे 32 वर्षीय वाल्डेन को 25,000 पाउंड से संतोष करना पड़ा।

व्हाइट ने इससे पूर्व दो बार के विश्व चैम्पियन और अपने बचपन के प्रेरणस्रोत मार्क विलियम्स को सेमीफाइनल में 4-2 से हराया। हार के बाद विलियम्स अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी व्हाइट के खेल से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मैच के तुरंत बाद उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाई।

दूसरी ओर, वाल्डेन ने सेमीफाइनल में एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में थाईलैंड के थेपचाइया उन-नूह को 4-3 से हराया।

बहरहाल, फाइनल में व्हाइट बेहतरीन लय में दिखे और शायद ही कोई गलत शॉट खेला। व्हाइट ने पहले चार फ्रेम में 81, 77, 45, 41 और 58 का ब्रेक हासिल किया। इसके बाद 25 मिनट के अंतराल की घोषणा हुई। व्हाइट के खेल पर हालांकि इसका कोई अंतर नहीं पड़ा और अंतराल के बाद महज 10 मिनट में पांचवें फ्रेम में 85 का ब्रेक हासिल करते हुए उन्होंने खिताब अपने नाम कर लिया।

गौरतलब है कि व्हाइट 14 साल पहले नौ साल की उम्र में शतकीय ब्रेक (105) हासिल कर ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे। साथ ही इसके पांच साल बाद वह आईबीएसएफ वर्ल्ड ग्रांप्री जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने की उपलब्धि भी हासिल कर चुके हैं।

इंडियन ओपन स्नूकर : व्हाइट ने वाल्डेन को हराकर जीता पहला खिताब Reviewed by on . मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। वेल्स के युवा उदीयमान स्नूकर खिलाड़ी 23 वर्षीय माइकल व्हाइट ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व के आठवें रैकिंग के खिलाड़ी इं मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। वेल्स के युवा उदीयमान स्नूकर खिलाड़ी 23 वर्षीय माइकल व्हाइट ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व के आठवें रैकिंग के खिलाड़ी इं Rating:
scroll to top