कोलकाता, 14 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में डकैतों ने कथित तौर पर एक कॉन्वेंट की नन के साथ शनिवार को तड़के सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना की निंदा करते ह़ुए आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।
बनर्जी ने कहा, “हम रानाघाट कॉन्वेंट में हुई घटना की घोर निंदा करते हैं। सीआईडी इस भयानक अपराध के सभी पहलुओं की जांच करेगी। इस मामले में जल्द व कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
घटना शुक्रवार रात दो बजे तब हुई, जब एक दर्जन सशस्त्र डकैतों ने नदिया जिले के रानाघाट में कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी में धावा बोला।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “डकैत चर्च की मूल्यवान चीजें लूट रहे थे, नन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद डकैतों ने कथित तौर पर नन के साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित नन गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
स्कूल का दौरा करने के बाद कोलकाता के आर्कबिशप थॉमस डिसूजा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में तीन अपराधी देखे गए हैं।
उन्होंने कहा, “लगभग छह से आठ की संख्या में लोग कॉन्वेंट में घुसे और वहां तोड़फोड़ की। उन्होंने पैसे लूटे और हमारे एक नन पर हमला किया। कॉन्वेंट पर हमला करने वाले तीन अपराधियों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं।”
स्थानीय लोगों ने सड़कें और रेल यातायात जाम करके दुष्कर्म के खिलाफ विरोध जताया और दिन में बाद में एक कैंडल मार्च निकाला।
वूमेन अगेंस्ट सेक्सुअल वायलेंस एंड स्टेट रिप्रेसन (डब्ल्यूएसएस) ने इस जघन्य कांड की तीखी निंदा की।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सूरज कांत मिश्रा ने भी घटना की निंदा की और राज्य में महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराध पर चिंता जताई।