Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 चीनी अधिकारी कर रहे तालिबान से बातचीत : अब्दुल्ला | dharmpath.com

Saturday , 23 November 2024

Home » भारत » चीनी अधिकारी कर रहे तालिबान से बातचीत : अब्दुल्ला

चीनी अधिकारी कर रहे तालिबान से बातचीत : अब्दुल्ला

नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की एकता सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने यहां शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान में एक शांति समझौता के लिए चीन तालिबान से पिछले कुछ सालों से बातचीत कर रहा है और पिछले साल नई सरकार बनने से लेकर अब तक बीजिंग आतंकवादियों के साथ तीन-चार दौर की बातचीत कर चुका है।

राष्ट्रीय राजधानी स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (वीआईएफ) में अब्दुल्ला ने अफगानिस्तान का समर्थन करने तथा इसे जारी रखने की मजबूत प्रतिबद्धता के लिए भारत को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत के साथ संबंध उनकी सरकार की प्राथमिकता रहेगी।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति के लिए पाकिस्तान को उत्साहित करने के लिए चीन की भूमिका की पहल पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने की थी।

अब्दुल्ला ने कहा, “पहल को एक से दो साल बीत चुके हैं और बीजिंग में कुछ बैठकें भी हुईं। चीन तथा तालिबान के बीच तीन-चार दौर की बैठक हुई है।”

उनके मुताबिक, “चीन का कहना है कि उसने तालिबान को अफगानिस्तान सरकार से वार्ता के लिए उत्साहित किया है।” उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के साथ बातचीत समावेशी तथा अफगानिस्तान के नेतृत्व में होगी।

उल्लेखनीय है कि चीन ने अफगानिस्तान के तांबा तथा तेल क्षेत्र में भारी-भरकम निवेश किया है। ऐनक तांबा खान को विकसित करने के लिए उसने तीन अरब डॉलर का निवेश किया है।

अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ संबंधों पर अब्दुल्ला ने कहा, “पाकिस्तान के मुद्दे पर हमारे समक्ष गंभीर चुनौतियां हैं और उनसे निपटने के लिए हम उससे बातचीत कर रहे हैं।”

भारत के साथ संबंधों पर अब्दुल्ला ने कहा कि दोनों देश अफगानिस्तान के साझा उद्देश्यों के साथ बंधे हैं, जिसका मकसद आतंकवाद व कट्टरपंथियों से निपटना और अफगानिस्तान के लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए मौके उपलब्ध कराना और क्षेत्रीय सहयोग है।

उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान का समर्थन करने तथा इसे जारी रखने की मजबूत प्रतिबद्धता के लिए भारत का धन्यवाद।”

चीनी अधिकारी कर रहे तालिबान से बातचीत : अब्दुल्ला Reviewed by on . नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की एकता सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने यहां शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान में एक शांति नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की एकता सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने यहां शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान में एक शांति Rating:
scroll to top