Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार : खूंखार नक्सली गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बिहार : खूंखार नक्सली गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

सासाराम, 14 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के रोहतास जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक खूंखार नक्सली को गिरफ्तार किया है तथा बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

रोहतास के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने बताया कि पुलिस को चूनहट्टा गांव में नक्सलियों के ठहरने की जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने चिह्न्ति स्थान पर धावा बोल दिया। पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कारवाई की।

उन्होंने बताया कि एक घंटे की मुठभेड़ के बाद नक्सली पीछे हटने लगे। इस दौरान पुलिस ने खूंखार नक्सली ललन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने घटनास्थल से 7,000 डेटोनेटर, दो क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट, एक कार्बाइन, तीन ग्रेनेड सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ललन से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा उसकी निशानदेही पर कई इलाकों में छापेमारी प्रारंभ की गई है।

बिहार : खूंखार नक्सली गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद Reviewed by on . सासाराम, 14 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के रोहतास जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक खूंखार नक्सली सासाराम, 14 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के रोहतास जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब एक घंटे की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक खूंखार नक्सली Rating:
scroll to top