ऑकलैंड, 14 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में शनिवार को जिम्बाब्वे पर मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 85) और सुरेश रैना (नाबाद 110) ने पांचवें विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी कर लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से विश्व कप में सबसे बड़ी साझेदारी निभाई।
दोनों ने इसी टूर्नामेंट के पिछले मुकाबले में शिखर धवन और रोहित शर्मा द्वारा आयरलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले विकेट के लिए जोड़े गए 174 रनों के रिकार्ड को तोड़ा।
साथ ही विश्व कप में भारत की ओर से पांचवें विकेट के लिए भी यह सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। इससे पहले पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रोबिन सिंह और अजय जडेजा के नाम थी। दोनों ने 1999 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की थी।
वैसे, विश्व कप में भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 318 रन जोड़कर की थी।
इस जीत की एक और खास बात यह रही कि विश्व कप में भारत की यह लगातार 10वीं जीत है तथा आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार 15वीं जीत है। गौरतलब है कि भारत 2013 में इंग्लैंड में आयोजित आखिरी चैम्पियंस ट्रॉफी का भी विजेता रहा था और उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने सभी पांच मैच जीते थे।
साथ ही, भारत ने विश्व कप में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। जिम्बाब्वे ने 288 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम ने 48.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल किया।
इससे पूर्व भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने की कीर्तिमान 2011 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। भारत ने श्रीलंका से मिले 274 रनों के जवाब में चार विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए थे।