बर्लिन, 14 मार्च (आईएएनएस)। जर्मनी फुटबाल संघ (डीएफबी) ने अपनी राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच जोएकिम लोव के साथ अनुबंध वर्ष 2018 तक बढ़ा लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार लोव ने इस पर खुशी जताते हुए कहा, “अध्यक्ष वोल्फगैंग निर्सबाख और सचिव हेल्मट सैंडरॉक सहित डीएफबी बोर्ड ने मुझमें जो आत्मविश्वास दिखाया है और मेरे साथ अनुबंध बढ़ाने का फैसला किया है, उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं।”
जर्मनी के फुटबाल इतिहास के सबसे सफल कोच साबित हुए लोव 2006 में राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बने और उसके बाद खेले 118 मैचों में टीम को 80 में जीत दिलाई। इस दौरान जर्मन टीम को 17 मैचों में हार मिली, जबकि 21 मैच ड्र रहे।
पिछले चार टूर्नामेंट में जर्मनी कम से कम सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में जरूर कामयाब रहा। लोव को करियर की सबसे बड़ी सफलता हालांकि पिछले साल मिली जब जर्मनी ने अर्जेटीना को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप खिताब जीता।
लोव के अलावा सहायक कोच थॉमस स्किनेडर और गोलकीपर कोच एंड्रियास कोएप्क का करार भी 2018 तक बढ़ा दिया गया है। जर्मनी के टीम प्रबंधक ओलिवर बेरहॉफ का अनुबंध भी वर्ष 2020 तक बढ़ाया गया है।